शिकागो से सोमवार को शुरू होने वाली 48 दिनों की यात्रा 23 अप्रैल तक चलेगी। इस रथ यात्रा में भगवान राम देवी सीता लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियां होंगी। इस दौरान यात्रा देश के 48 राज्यों में 851 मंदिरों में जाएगी और 8000 मील से अधिक दूरी तय करेगी। बताया जा रहा है कि अमेरिका में हिंदू समुदाय द्वारा आयोजित इस प्रकार की यह पहली यात्रा है।